करेंगे 90 घंटे नौकरी?

1 Views· 11/01/25
sks28
sks28
Subscribers
0

हफ़्ते में सातों दिन, 90 घंटे काम। क्या आप करना चाहेंगे? L&T के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन का एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें इस बात का अफ़सोस है कि लोगों से रविवार को काम नहीं करवा पा रहे हैं। एक हफ़्ते में 90 घंटे काम करने के उनके प्रस्ताव पर सोशल मीडिया में काफ़ी मीम चल रहे हैं। असल में पिछले कई सालों में आपको केवल मीम और गुडमॉर्निंग मेसेज भेजने लायक़ बना दिया गया है। नौकरी या तो है नहीं या फिर कम वेतन की है, महंगाई चरम पर है और बचत जा रही है। मगर आप हैं कि मीम ठेल-ठेल कर हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाते हुए चले जा रहे हैं। मीडिया से तो सारे सवाल पहले ही ग़ायब हो चुके हैं, रही-सही कसर मीम ने पूरी कर दी है। थोड़ा रुक कर सोचिएगा कि ऐसे प्रस्ताव में आपके अधिकारों और आपके लिए कितनी जगह है। हमारा वीडियो पूरा देखिएगा।

Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channe....l/UC0yXUUIaPVAqZLgRj

Show more

 0 Comments sort   Sort By