कपाली बाबा ने बहुचरा माता की पारंपरिक और तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की

2 Lượt xem· 12/04/25
sks28
sks28
Người đăng ký
0

कादीपुर, सुलतानपुर। अल्देमऊ नूरपुर स्थित अघोर पीठ बाबा सत्यनाथ मठ में चैत्रीय नवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया। मठ के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंण्डेश्वर कपाली बाबा ने अपने शिष्यों के साथ निशाकाल में शुद्धता और उर्वरता की देवी बहुचरा माता की पारंपरिक और तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की।

कपाली बाबा ने बताया कि बहुचरा माता तंत्र व्यवस्था की महादेवी माता हिंगलाज की एक अवतार हैं। वे मासूमियत, दया, कृपा और ईमानदारी की देवी हैं। साथ ही वे संप्रभुता, आत्मविश्वास और सार्वजनिक कल्याण का प्रतीक हैं। बहुचरा माता विशेष रूप से बेटियों और किन्नर समाज की संरक्षक देवी मानी जाती हैं। उन्हें देवल सुता, शक्ति पुत्री और पराशक्ति के नाम से भी जाना जाता है।

इस विशेष पूजा में किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य काजल किन्नर समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। सुबीर सेन, सार्थक अघोरी, अघोरी डॉक्टर श्रीमान सिंह और विजय गिरी सहित अनेक भक्तों ने भी पूजा में हिस्सा लिया।

Cho xem nhiều hơn

 0 Bình luận sort   Sắp xếp theo