मुंगेरीलाल के हसीन सपने -- Mungerilal Ke Haseen Sapne -- Episode 1

1 Views· 06/01/25
sks28
sks28
Subscribers
0

90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले सभी धारावाहिक की अपनी अलग पहचान है. उस समय के धारावाहिकों को देखने वाले दर्शकों के जहन में तस्वीरें आज भी बसी हुई हैं.
मुंगेरीलाल के हसीन सपने' मतलब दिन में ख्वाब देखना. आज के दौर में ये लाइन एक मुहावरे के तौर पर आम बोलचाल का हिस्सा बन गई है. लेकिन शायद कम लोग ही जानते होंगे कि 80 के दशक में ये एक सीरियल का नाम हुआ करता था. साल 1989-90 में दूरदर्शन पर आने वाला 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' धारावाहिक काफी ज्यादा लोकप्रिय था. ये इतना लोकप्रिय हो गया कि लोग इस वाक्य को आम बोलचाल में इस्तेमाल करने लगे और आज ये एक मुहावरा बन गया. इस मुहावरे को दिन में सपने देखने वालों और खुली आंखों से सपने देखने वालों के लिए इस्तेमाल करने लगे

Show more

 0 Comments sort   Sort By